IND vs NZ World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत का सामना न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से होगा. 15 नवंबर को मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 19 नवंबर को अहमदाबाद में भिड़ेगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने नौ लीग मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम इस विश्व कप के नौ मैचों में 55.89 की औसत और 121.50 की स्ट्राइक रेट 503 रन दर्ज है. वह मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. आइए जानते हैं कि रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा है?

बता दें कि, वर्ष 2019 के सेमीफाइनलिस्ट टीम भारत और न्यूजीलैंड एक बार फिर से आमने-सामने होगी. पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर उसका विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. भारतीय टीम इस बार कीवी टीम को हराकर अपना बदला चुकता करना चाहेगी. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच वर्ष 2009 में खेला था. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 28 वनडे मैच खेले हैं. 36 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कीवी टीम के खिलाफ 37.40 की औसत से 935 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. कीवी टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 147 रन रहा है.

रोहित और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के बीच अब तक 30 पारियों में आमना-सामना हुआ है. बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ने रोहित को आठ बार पवेलियन भेजना है, जबकि भारतीय कप्तान ने उनके खिलाफ 229 रन बटोरे हैं. स्पिनर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) के खिलाफ रोहित ने 23 पारियों में 258 रन बनाए हैं और छह बार उनके शिकार बने हैं. लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) और रोहित के बीच 10 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज ने 97 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें