IND vs PAK: स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जा रहे मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (former Pakistani fast bowler Shoaib Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
शोएब ने अपने पोस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए एक फोटो डाली है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि ‘अगर कुछ ऐसा करना है तो ठंड रख’. वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान महामुकाबले के लिए दोनों तरफ के प्रशंसक बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब का इस मैच को लेकर किए गए इस पोस्ट को लेकर जमकर ट्रॉल हो रहे हैं.
बता दें कि, शोएब ने शुक्रवार को इससे पहले मैच को लेकर एक और पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने जल्द ही डिलीट कर दिया था. वहीं, अब अपने इस नए पोस्ट को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों ने शोएब को ट्रॉल करना शुरू कर दिया है. शोएब द्वारा पोस्ट की गई यह फोटो एशियन टेस्ट चैम्पयिनशिप 1999 (Asian test championship 1999) की है, जिसमें कोलकाता (Eden Garden stadium, Kolkata) के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इस मुकाबले में शोएब ने अपने एक ही ओवर में शुरुआत की लगातार दो गेंदों पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन को बोल्ड किया था. फिर, दूसरी पारी में सईद अनवर (Sayeed Anwar) की 188 रन की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 46 रन से हराया था.
गौरतलब है कि शोएब के इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों ने उन्हें अच्छी तरह से याद दिला दिया कि भारत आज तक वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने शोएब के इस पोस्ट का करारा जवाब दिया. मुनाफ ने शोएब की पोस्ट का जवाब देते हुए विश्व कप 2003 की एक फोटो साझा कर दी. इसमें दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने 75 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली थी और शोएब की जमकर धुनाई की थी. इस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. मुनाफ ने फोटो पर कैप्शन लिखा कि ‘याद दिलाऊं क्या?’. भारत और पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) से पहले इस तरह की नोकझोंक हमेशा देखने को मिलता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक