IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में हुआ था, जिसे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 101 रनों से धमाकेदार तरीके से जीता था। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई जाए। वहीं एइडन मार्कराम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज़ में वापसी करना चाहेगी।

बता दें कि यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने महाराजा यादविन्द्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। मुकाबले से पहले आइए दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों, पिच रिपोर्ट, और संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

बाराबती में खेले गए पहले मैच में मिली धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम ही रखेगी। शुरुआती मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा था, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल थे।

ऐसे में मुल्लांपुर में होने वाले दूसरे टी20 में सभी की नजरें गिल के प्रदर्शन पर होंगी कि क्या वह इस मैच में वापसी कर पाते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे, इसलिए टीम उनकी बल्लेबाजी से भी बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।

गेंदबाज़ी में एक बार फिर अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह पर ही जिम्मेदारी होगी कि वे साउथ अफ्रीका पर शुरुआती दबाव बनाएं।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ पहले टी20 मैच में बुरी तरह विफल रहे थे। पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर सिमट गई थी। इसलिए दूसरे मुकाबले में क्विंटन डिकॉक और एडेन मार्करम जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head to Head)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 19 मैच जीते, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।

महाराजा यादविंद्र स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन यहां कई आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस ग्राउंड पर अब तक बल्लेबाज़ों का दबदबा साफ दिखाई देता है। खासतौर पर दूसरी पारी में ओस गिरने के कारण बल्लेबाज़ी और भी आसान हो जाती है।

इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 6 मैच खेले गए हैं। इनमें 6 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 5 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सफल रही है।

पहली पारी का औसत स्कोर करीब 170 रन रहा है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को कम से कम 200 रन का लक्ष्य बनाने की कोशिश करनी होगी ताकि वे मुकाबले पर पकड़ बना सकें।

हार्दिक पांड्या 100 विकेट से एक कदम दूर

पिछले मैच के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बनाने के करीब हैं। वह इस मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही भारत की ओर से 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने पिछले मुकाबले में ही अपने 100 टी20 विकेट पूरे किए थे। भारत के लिए सबसे पहले यह उपलब्धि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हासिल की थी, जो फिलहाल 107 विकेट के साथ सबसे सफल भारतीय टी20 गेंदबाज हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 9000 रन के निशान पर

कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। सूर्या अगर 47 रन बना लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली (13,543), रोहित शर्मा (12,248) और शिखर धवन (9,797) हासिल कर चुके हैं। सूर्यकुमार अब तक 343 टी20 मैचों में 8,953 रन बना चुके हैं, जिसमें 59 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं। इन रनों में उनके आईपीएल के रन भी गिने गए हैं।

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। यदि आप फ्री में देखना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश कनेक्शन के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच लाइव उपलब्ध रहेगा।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

साउथ अफ्रीका

एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H