Abhishek Sharma Can Break Virat Kohli Big Record: टीम इंडिया के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा एक महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं. वो विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ब्रेक कर सकते हैं.

Abhishek Sharma Can Break Virat Kohli Big Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अभिषेक शर्मा के लिए बेहद खास हो सकता है. उनके निशाने पर दिग्गज विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड है. अगर अभिषेक का बल्ला चल गया तो फिर वो कुछ ऐसा कर देंगे, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां जिस रिकॉर्ड की बात हो रही है वो बेहद खास है और अगर अभिषेक उसे ब्रेक करते हैं तो इतिहास रचा जाना तय है. अब सवाल ये है कि आखिर ये खास रिकॉर्ड है क्या? तो चलिए जानते हैं…

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है. अभिषेक शर्मा ने डेब्यू के बाद से ही विस्फोटक अंदाज अपनाया हुआ है. उन्होंने एशिया कप 2025 में बल्ले से तबाही मचाई थी. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गर्दा उड़ाया और अब वो अफ्रीका के खिलाफ जीतने खेल रहे हैं. कटक में खेले गए पहले मैच में अभिषेक शर्मा का बल्ला खामोश था, लेकिन दूसरे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.

पहले मैच में सिर्फ 17 रन बना पाए थे अभिषेक

कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास नहीं आई थी. अभिषेक सिर्फ 12 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन अब भारत–साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान है, जिसे अभिषेक शर्मा लगभग ‘होम ग्राउंड’ की तरह मानते हैं, क्योंकि पंजाब क्रिकेट में शुरुआती दिनों से वे यहां खूब खेलते रहे हैं. यहां की पिच बैटिंग के लिए मददगार होती है. ऐसे में अभिषेक तबाही मचा सकते हैं.

आखिर क्या है ये महारिकॉर्ड?

विराट कोहली के जिस रिकॉर्ड को अभिषेक आज ब्रेक कर सकते हैं वो टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है, कोहली ने साल 2016 में कुल 1614 रन बनाए थे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा सालाना रन-रिकॉर्ड है. अब युवा सनसनी अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. वो साल 2025 में अब तक 37 पारियों में 1516 रन ठोक चुके हैं. इसका मतलब है विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 99 रन की जरूरत है, अगर आज उन्होंने शतक ठोका तो इतिहास रचा जाएगा.

T20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय (Most runs by an Indian in a calendar year in T20 cricket)

1614-विराट कोहली (2016)
1516- अभिषेक शर्मा (2025)*
1503- सूर्यकुमार यादव (2022)
1338- सूर्यकुमार यादव (2023)

आज चूके तो 3 मौके और मिलेंगे…

मान लीजिए कि अगर अभिषेक आज कोहली का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए तो उनके पास 3 मैच और होंगे, जो टीम इंडिया 2025 में खेलेगी. अभिषेक की आक्रमक बैटिंग स्टाइल को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो कोहली का ये महारिकॉर्ड तोड़कर ही रहेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m