IND vs SA 2nd T20I Shubman Gill: टीम इंडिया में किसी भी खिलाड़ी के लिए जगह बनाना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि लगातार बढ़िया प्रदर्शन के बाद ही उस टीम इंडिया की जर्सी मिलती है, लेकिन जरा सोचिए एक खिलाड़ी बार-बार फ्लॉप हो रहा है. वो हर मौका गंवा रहा है. पिछले 14 मैचों से उसका बल्ला खामोश है. इसके बाद भी कोच गौतम गंभीर उसे लगातार मौके दिए जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में उसका बल्ला नहीं चला. यही वजह है कि अब उसे टीम से बाहर करने की मांग तेज है. फैंस का मानना है कि ये खिलाड़ी टीम पर बोझ बन गया है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि टी20 टीम में बतौर उपकप्तान की हैसियत से खेलने वाले शुभमन गिल हैं.

इसे भी पढ़ें : IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 214 रन का लक्ष्य, क्विंटन डिकॉक का ताबड़तोड़ अर्धशतक, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 2 विकेट

शुभमन गिल ने टी20 में पिछले कई मैचों से निराश किया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में उनका बल्ला खमोश रहा. नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को 51 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. टीम इंडिया की हार के बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल की जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं.

दूसरे टी20 में नहीं खुला खाता

चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में शुभमन गिल गोल्डन डक पर आउट होकर लौटे. लुंगी एनगिडी की पहली ही गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स ने उनका आसान कैच लपक लिया. इससे पहले कटक में खेले गए पहले मैच में भी गिल का बल्ला नहीं चला था और वे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. लगातार शुरुआती झटके टीम इंडिया के बैटिंग प्लान को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. जिसका परिणाम दूसरे टी20 में हार के रूप में मिल गया है.