IND vs SA: भारतीय पुरुष टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India tour of South Africa) पर है. जहां उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारत की टी-20 टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और उसने 10 दिसंबर को होने वाले पहले टी20 मैच की तैयारी भी शुरू कर दी है. भारतीय खिलाड़ियों ने डरबन में प्रैक्टिस किया. सीरीज का पहला मैच किंग्समीड (Kingsmead, Durban) में खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क (St George’s Park, Gqeberha) और तीसरा मुकाबला न्यू वंडर्रस स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में होगा. टीम इंडिया की प्रैक्टिस की फोटो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर साझा की है.

बता दें कि, हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के कारण सूर्यकुमार को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है, जबकि वनडे सीरीज में भी ये तीनों खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. सूर्या ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए घरेलू टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की थी. पिछले महीने समाप्त हुए क्रिकेट विश्वकप के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. अब वह टीम में वापस आ गए हैं.

इंडिया पड़ी है भारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 13 और दक्षिण अफ्रीका ने 10 में जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम ने दबदबा बनाते हुए सात मैचों में पांच जीत दर्ज की है. हालांकि, उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत की टी20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें