IND vs SA World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार, पांच नवंबर को शानदार फॉर्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से होगा. टूर्नामेंट में पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में होने वाले इस मैच के लिए भी अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका भारत का पिछले सात मैचों से चला आ रहा विजय रथ रोक कर सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगा. फिलहाल अंक तालिका में भारतीय टीम 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.

बता दें कि, प्रदर्शन के लिहाज से भारत विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार बनाकर उभरा है. बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में होना टीम के लिए फायदेमंद रहा है. श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पिछले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. भारत का गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं दिए हैं. स्पिन विभाग में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बीच के ओवरों में विकेट लेने के साथ किफायती गेंदबाजी की है.

वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें अफ्रीकी टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत जहां में ही जीत हासिल कर तो वहीं अफ्रीका ने 3 मैचों को अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने साल 2015 और 2019 के वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका को मात दी है. वहीं इससे पहले साल 2011, 1999 और 1992 में साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है.

इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक बल्लेबाजी का नमूमा पेश किया है. टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे बड़ा 428 रनों का स्कोर बनाया है. इसके अलावा सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक का स्कोर भी बनाया है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) इस विश्व कप में अलग ही लय में नजर आ रहे हैं. वह चार शतकों के साथ अब तक टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) भी अच्छी लय में हैं. निचले क्रम में डेविड मिलर और मार्को येन्सन भी उपयोगी पारियां खेल रहे हैं. गेंदबाजी में येन्सन और कगिसो रबाडा ने टीम को पावरप्ले में सफलता दिलाई है. मध्य के ओवरों में गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी ने उनका समर्थन किया है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वैर डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी