दिल्ली. टीम इंडिया 3 मैच की टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम का सामना करने वाली है. इसके पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से करारी मात दे चुकी है. वहीं, अब इस सीरीज का पहला मैच इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
हार्दिक ने गाया राष्ट्रगान
हर मैच में टॉस के बाद मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जाता है. इस मैच में भी जब दोनों टीमें मैदान पर आईं, तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंड Hardik Pandya ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल Hardik श्रीलंकाई टीम के राष्ट्रगान के वक्त उनके खिलाड़ियों की तरह श्रीलंकाई राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए. ऐसा लग रहा था कि भारतीय राष्ट्रगान की तरह ही हार्दिक को श्रीलंकाई टीम का राष्ट्रगान भी पूरी तरह याद है.
Love Cricket ❤
Indian cricketer Hardik Pandya is singing Sri Lankan national anthem before #SLvIND cricket match.
Love from Sri Lanka @hardikpandya7 🙏
🇱🇰 ❤ 🇮🇳#LKA #Cricket #SriLanka #India pic.twitter.com/YalsBqLR7p— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 25, 2021
इसे भी पढ़ें- IND vs SL : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पहला टी-20 38 रनों से जीता, मैच में सूर्यकुमार भी चमके…
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि Hardik Pandya के श्रींलकाई राष्ट्रगान को गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. लोग हार्दिक को ऐसा करते देख काफी खुश दिखे हैं.
भारत ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी शानदार शुरुआत की है. गेंदबाजों के दम पर पहला टी-20 38 रनों से जीता लिया है. भारत ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई. गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट लिए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 50 और कप्तान शिखर धवन ने 46 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा और दुथमंथा चमीरा ने 2-2 विकेट और चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.