Virat Kohli : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होना है. इससे पहले विराट कोहली के आंकड़े विरोधी टीम की नींद उड़ाए हुए हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया की दिल और धड़कन कहे जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. टी20 विश्व कप में भारत को दूसरा खिताब दिलाने के बाद से ही यह दोनों दिग्गज रेस्ट पर थे और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे. हाल में भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया था. अब वनडे की बारी है. श्रीलंका के सामने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाने की चुनौती है, क्योंकि मेन इन ब्लू में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. सबसे बड़ा खतरा किंग कोहली हैं, जो पूरी श्रीलंकाई टीम पर भारी हैं.

विराट कोहली टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. वनडे में  वो 50 शतक ठोक चुके हैं. जब-जब वो श्रीलंका के खिलाफ उतरे तब-तब रन बनाए. कोहली ही इस टीम के लिए बससे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं. जिस आर प्रेमदासा के मैदान पर पहला मैच होना है, वहां कोहली का बैटिंग औसत 100 से ज्यादा का है.

पूरी श्रीलंका टीम पर भारी हैं विराट कोहली (Virat Kohli)

दरअसल, विराट ने अपने वनडे करियर में जितने रन बना दिए हैं, उतने तो श्रीलंका टीम में शामिल सभी 16 खिलाड़ी ने मिलकर नहीं बना पाए. यह आंकड़ा साबित करता है कि कोहली पूरी श्रीलंका टीम पर भारी हैं. विराट के नाम 292 वनडे मैचों में  खेले, जिनमें 58.68 की बढ़िया औसत के साथ 13848 रन हैं, वे 50 फिफ्टी जमा चुके हैं, जबकि श्रीलंका के स्क्वाड में शामिल सभी 16 खिलाड़ियों के कुल रन 12,885  हैं. मतलब कोहली इनसे 963 रन आगे हैं. श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मिलकर 17 शतक लगा चुके हैं.

कोलंबो में विराट का आंकड़े जबरदस्त हैं

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहला वनडे होना है. यहां कोहली का बल्ला खूब चलता है. अगर उन्हें यहां का रियल किंग कहा जाते तो गलत नहीं होता. कोहली ने इस मैदान पर 11 वनडे खेले और 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और एक फिफ्टी शामिल है. कोलंबो में 10 से ज्यादा वनडे खेलने वाले प्लेयर्स में कोहली 100 प्लस का औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.