स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की. इस मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. कोहली ने 85 गेंदों में वनडे करियर की 46वीं सेंचुरी जमाई. इसी के साथ विराट कोहली ने महेला जयवर्धने का रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं वनडे में सेंचुरी जमाने के मामले में कोहली सचिन से बस 3 कदम दूर हैं.

बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे करियर की 46वीं सेंचुरी जड़ी है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ उनकी 10वीं सेंचुरी है. विराट ने इस मैच में 85 गेंदों का सामना करके 10 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक जड़ा. वहीं घरेलू जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 46 वां शतक जमाते ही विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने घरेलू जमीन पर 20 शतक जमाया है और कोहली ने भारत में 21 शतक लगाया है.

इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा

विराट कोहली ने अभी तक 268 वनडे मैचों में 12688 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली इस समय छठे स्थान पर हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 67 रन बनाते ही उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया और पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.  महेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 12650 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक
• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक