India vs West Indies 1st T-20: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज को टीम इंडिया 2-1 से वनडे सीरीज हराकर आ रही है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. रोहित के गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

बता दें कि, इस वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है. इसी का नतीजा है कि, 5 मैचों की टी-20 सीरीज में केवल युवा खिलाड़ी ही खेलते नजर आने वाले हैं. वहीं 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू हो सकता है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार अपनी परफार्मेंस से अकेले के दम पर टीम इंडिया को मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. ये तीनों खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने धांसू प्रदर्शन से अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी कागजों में मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा.

कौन किस पर भारी

दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच 25 बार मुकाबला खेला गया है. और वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया भारी पड़ी है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 मैच हराया है. वहीं वेस्टइंडीज ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है. एक मैच टाई रहा है.

भारत की टी20 टीम-

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें