स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies) पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20I Series) की शुरुआत तीन अगस्त से होनी है. इसके लिए बुधवार रात को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. लेकिन टीम चयन के अगले ही दिन भारत का एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है.

दरअसल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की नेतृत्व वाली भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) चोटिल हो गए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दाएं हाथ का यह गेंदबाज दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) से टकरा गए, जिसके बाद दूसरे दिन वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं आए.

दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आलूर, बेंगलुरु (Alur, Bangalore) में खेला जा रहा है. पांच जुलाई से सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन (CZONE vs WZONE) के बीच शुरू हुए इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान आवेश भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं बना पाने वाले रिंकू से टकरा गए. उनके दाएं हाथ के कंधे में चोट लगी है. इस घटना के बाद आवेश बुधवार को मैदान पर नहीं दिखे जबकि गुरुवार को भी वह फील्डिंग के लिए नहीं आए. आवेश ने मैच के पहले दिन सेंट्रल जोन के लिए 11 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट लिया.

बता दें कि, बुधवार को आवेश को वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारत की टी20 टीम में जगह दी गई थी. लेकिन अब उनके चोटिल होने से वह वेस्टइंडीज दौरे से बाहर भी हो सकते हैं. आवेश अभी तक भारत के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालांकि टी20 सीरीज तीन अगस्त से शुरू होनी है. इसके लिए आवेश मैदान में जल्द से जल्द फिट होकर वापसी करने की कोशिश करेंगे.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें