IND vs WI, Hardik Pandya Statement: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम पर पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. भारत को मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने 150 रनों का लक्ष्य दी थी, जिसके पीछा करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई. इस मैच में एक वक्त ऐसा था जिसमें टीम इंडिया आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन 16वें ओवर में जैसे ही जेसन होल्डर ने (Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या (19) को बोल्ड किया और इसके एक गेंद बाद ही (Sanju Samson) संजू सैमसन (12) रन आउट हुए तो मैच का पासा ही पलट गया. इस हार के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या का कूल अवतार देखने को मिला.पांड्या ने कहा कि जब आप युवा खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हों तो ऐसा होता रहता है.

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि हम सही दिशा में लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और बहुत आरामदायक स्थिति में थे. हमने कुछ गलतियां कीं और इसकी वजह से हम मैच हार गए, जो ठीक है. एक युवा टीम गलतियां करेगी. हम एक साथ बढ़ेंगे. इस पूरे मैच के दौरान हम नियंत्रण में थे, जो हमारे लिए इस मैच का सकारात्मक पहलू है.

उन्होंने कहा कि अभी आगे 4 अच्छे मैच हैं, टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट गंवाते हैं तो कोई भी टोटल हो उसका पीछा करना मुश्किल होता है. और यही यहां हुआ. दो अच्छे हिट मैच का रुख वापस हमारी ओर मोड़ सकते थे. जब हमने अपने दो विकेट एकसाथ गंवा दिए, तो इसने हमें लक्ष्य का पीछा करने से रोक दिया.

प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन के सवाल पर Hardik Pandya ने कहा कि हमें परिस्थितियों के लिहाज (तीन स्पिनरों को खिलाना) से ऐसा करना था. हम चाहते थे कि अपने दोनों कलाइयों के स्पिनरों (कुलदीप और चहल) को एकसाथ मौका दें. अक्षर अपनी बैटिंग से भी बहुत अच्छा एक्स्ट्रा तत्व टीम को देते हैं. हमें लगा कि यही सही कॉम्बिनेशन है. मुकेश कुमार के पास ये दो सप्ताह थे, जब से वह वेस्टइंडीज में हैं, जहां उन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार डेब्यू किया है. सही में वह एक बहुत अच्छा लड़का है, जिसके पास एक अच्छा दिल है, वह टीम में अपना योगदान देना चाहता है. उन्होंने बैक टू बैक ओवर किए, जो शानदार था.

इस मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा की तारीफ में पांड्या ने कहा कि जिस अंदाज में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की उसे देखकर बहुत खुशी मिली. दो छक्के जड़कर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करना कोई खराब बात नहीं है. यह कॉन्फिडेंस और निडरता की बात है, जो उनमें है. वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें