स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलते ही भारतीय टीम के नाम खास रिकार्ड दर्ज हो जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पहला मैच खेलते ही भारतीय टीम 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी.
बता दें कि भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि उस समय वनडे मैच 60 ओवर के हुआ करते थे. भारतीय टीम अब तक 999 वनडे मैच खेल चुकी है. भारत ने 518 मुकाबले में जीत दर्ज की है, वहीं 431 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहला वनडे खेलते ही टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन जाएगी, जिसने वनडे क्रिकेट में 1000 मैच खेला है.
2. ऑस्ट्रेलिया: कंगारुओं ने अब तक 958 वनडे मैच खेले हैं. इन्हें 581 मैच में जीत और 334 में हार नसीब हुई है.
3. पाकिस्तान: इस लिस्ट में हमारा पड़ोसी देश तीसरे नंबर पर है. पाक टीम ने 936 मैच खेले हैं. इस टीम ने 490 मैच जीते हैं और 417 मैच हारे हैं.
4. श्रीलंका: श्रीलंका ने 870 वनडे मैच खेले हैं. लंकाई टीम को 395 मैचों में जीत और 432 मैचों में हार मिली है.
5. वेस्टइंडीज: कैरेबियाई टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने अब तक 834 वनडे मैच खेले हैं. इस टीम को 406 मैचों में जीत और 388 मैचों में हार मिली है.
इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक