IND vs WI T20: भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (T20I Series) खेल रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले दो मैचों में हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. यह 2011 के बाद पहला मौका है जब भारत को वेस्टइंडीज के हाथों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो हार झेलनी पड़ी है.

बता दें कि, वेस्टइंडीज सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली भी शामिल हैं. रोहित पिछले वर्ष विश्व कप के बाद से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, वेस्टइंडजी जैसी कमजोर टीम के हाथों लगातार दो मैच गंवाने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने रोहित, कोहली, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों को याद करना शुरू कर दिया है.

कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिली हार के बाद अब रोहित ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि, हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि, यह हमारे लिए 50 ओवरों का विश्वकप वर्ष है और कुछ लोगों के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेलना संभव नहीं है. अगर आप वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल देखें तो उसमें टी20 के दो मैच बैक-टू-बैक है. ऐसे में हमने कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए फैसला किया कि उन्हें पर्याप्त ब्रेक मिल सके. मैं निश्चित रूप से उस श्रेणी में आता हूं.

दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले दोनों टी20 मैच में भारत की हार की मुख्य वजह उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का रन बनाने के लिए जूझना है. चूंकि, हार्दिक के नेतृत्व में भारत की यह नई टीम है इसलिए भी प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है. नए खिलाड़ियों के कारण टीम मैनेजमेंट को कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हार्दिक का आईपीएल में नेतृत्व कौशल देखकर उन्हें भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी. कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को भी लगता है कि इस वर्ष वनडे विश्व कप के बाद हार्दिक को टी20 टीम का पूर्णकालिक कप्तान बना दिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें