IND vs WI: स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों के लिए यह दौरा भूला पाना आसान नहीं होगा. टेस्ट सीरीज में तो टीम इंडिया एक मुकाबला जीतने में सफल भी रही. लेकिन वनडे सीरीज में 0-3 से उसका सूपड़ा साफ हो गया.

 अब भारतीय टीम का असाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू सीरीज है. वेस्टइंडीज को भारत दौरे पर तीन वनडे और 3 टी20 (IND vs WI) मुकाबले खेलने हैं. वैसे, भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज आसान नहीं रहने वाली है.

वेस्टइंडीज टीम का फॉर्म बेहतरीन

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बारबाडोस में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अंग्रेजों को चारों खाने चित करते हुए नौ विकेट से मात दी थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम सिर्फ एक रन से मुकाबला हार गई थी.

विडींज खिलाड़ी पिचोंं से हैं वाकिफ

वेस्टइंडीज के प्लेयर्स को आईपीएल के चलते भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है. इस लिस्ट में टीम के अहम खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन का नाम भी शुमार है. कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य हैं. वहीं, जेसन होल्डर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा रह चुके हैं.

विंडीज का भारत दौरा(शेड्यूल)

पहला वनडे (IND vs WI)  – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे (IND vs WI) – 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे (IND vs WI)- 12 फरवरी, अहमदाबाद

पहला टी20 मैच – 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता

इसे भी पढ़ेंः इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन