IND vs ZIM : टीम इंडिया ने हाल में टी20 विश्व कप 2024 में खिताब जीता, जिसके जश्न में पूरा देश अभी भी डूबा हुआ है. अब 6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है.  इस सीरीज का आयोजन जिम्बाव्वे में ही होगा, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. विश्व कप टीम में शामिल सीनियर प्लेयर्स रेस्ट पर हैं.

इस सीरीज में अभिषेक शर्मा, रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका है. हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि जिम्बाब्वे के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के होश उड़ा सकते हैं. इसमें कप्तान सिकंदर रजा भी शामिल हैं.

टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे यह पांच खिलाड़ी (IND vs ZIM)

अंतुम नकवी

जिम्बाब्वे की टीम ने बेल्जियम में जन्मे अंतुम नकमी को टीम में जगह दी है.  हालांकि वह नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही टीम से जुड़ेंगे.  अंतुम नकवी बेल्जियम में जन्मे लेकिन उनके माता पिता पाकिस्तानी हैं. नकवी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 72 की औसत से 792 रन बनाए हैं.  इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी निकले.  इसके साथ ही नकवी ने आठ लिस्ट-ए मैचों में 73.4 की शानदार औसत से 514 रन बनाए हैं.  नकमी शानदार बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक बॉलर भी हैं. जिन्होंने लिस्ट-ए मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट हासिल किए हैं.  जिम्बाब्वे की टीम में शामिल होने वाले इस खिलाड़ी को अगर भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बना सकता है.

बेनेट ब्रायन

    जिम्बाब्वे का यह युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन सकता है. 20 साल के इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए अभी तक 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.84 की औसत और 136.34 के शानदार स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं.  राइट आर्म ऑफ ब्रेक के गेंदबाजी करते हुए ब्रायन ने 22 मुकाबलों में 8 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं.

    सिकंदर रजा

    जिम्बाब्वे ने हाल ही में भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था.  इस सीरीज में जिम्बाब्वे ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा की अपनी टीम का कप्तान बनाया.  सिकंदर रजा ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं. वह भारत के खिलाफ अपनी जादुई गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी से खलबली मचा सकते हैं.  38 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने  जिम्बाब्वे के लिए अब तक 86 टी 20 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उनके बल्ले से 25.29 की औसत और 134.37 के स्ट्राइक रेट से 1947 रन निकाले हैं.  इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 60 विकेट भी चटकाए हैं.

      जोंगवे ल्यूक

      जोंगवे ल्यूक जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर में से एक हैं.  जोंगवे ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए 95 मैचों की 74 पारी में 18.81 की औसत और 115.39 के स्ट्राइक रेट से 997 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 95 मैचों की 85 पारी में 24.65 की शानदार औसत और 8.65 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 84 विकेट चटकाए हैं. यहीं कारण है कि जिम्बाब्वे का यह अनुभवी ऑलराउंडर भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन सकता है.

      मुज़ारबानी ब्लेसिंग

        जिम्बाब्वे की टीम का यह तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बन सकता हैं. 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए 51 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 22.48 की शानदार औसत और 7.36 की शानदार इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 60 विकेट चटकाए हैं. वह नई गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती खड़ी कर अपनी टीम को शुरुआती झटके दिला सकते हैं.