IND W vs AUS W, Womens T20 World Cup 2024: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफइनल का टिकट कंफर्म करने पर होगी, लेकिन भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो इस मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी और अगर टीम हारती है तो फिर उसके लिए दूसरे टीमों के मैच रिजल्ट काफी मायने रखेंगे।
बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली खराब शुरुआत के बाद, भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका और पकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते हुए मजबूत वापसी की है। मौजूदा समय में भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। उसके तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक हैं और नेट रन रेट 0.576 है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया है जबकि बाकी स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में है। ऐसे में अगर भारतीय टीम आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 61 रनों के अंतर से हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच तो जाएगी, इसके साथ ही उसका नेट रन रेट भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा।
T20 World Cup 2024 का पॉइंट टेबल
नए कप्तान के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत के खिलाफ 29 टी-20 मैचों में 578 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गईं, जिससे भारत के खिलाफ उनका खेलना संदिग्ध है। तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। हीली की अनुपस्थिति में बेथ मूनी विकेटकीपिंग कर सकती हैं, जबकि उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हीली के खिलाफ भारत को फायदा मिल सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को 7 और ऑस्ट्रेलिया को 25 मैचों में जीत मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी सपोर्टिव मानी जाती है। यहां दूसरी पारी में विकेट धीमा हो सकता है। इस पिच पर खेला गया आखिरी महिला टी20 मैच न्यूजीलैंड महिला और श्रीलंका महिला के बीच था, जिसमें 7 विकेट के नुकसान पर कुल 233 रन बनाए गए थे।
कैसा रहेगा आज का मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे और स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगा। रविवार को शारजाह में मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए, AccuWeather का अनुमान है कि शाम को मौसम साफ और गर्म रहेगा, तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस दौरान ह्यूमिडिटी का स्तर लगभग 61 प्रतिशत रहेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पेरी, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, ताहलिया मैकग्रा, अनाबेल सदरलैंड, सोफिया मोलिनेक्स, मेगन शट।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक