स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के बीच एकमात्र टेस्ट (Only Test) की शुरुआत गुरुवार को मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai ) में हुई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसल किया. टॉस के समय दोनों टीमों की ओर से खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला, जिसमें भारत ने विकेटकीपर-बैटर रिचा घोष (Richa Ghosh) को और ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) का समावेश है. रिचा को भारतीय टीम की उपकप्तान और सलामी बैटर स्मृति मानधना (Smriti Mandhana) ने टेस्ट कैप सौंपा. पिछले सप्ताह इंग्लैंड (IND-W vs ENG-W) पर 347 रनों की बड़ी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की युवा ओपनर शुभा सतीश (Shubha Satheesh) चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाईं.

बता दें कि, भारतीय महिला टीम को शुभा के कारण इंग्लैंड को शिकस्त देने वाली अपने प्लेइंग इलेवन में मजबूरन एक बदलाव करना पड़ा. उनकी जगह पर रिचा को मौका मिला. शुभा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में चोटिल हो गई थी. वह बाईं हाथ की अनामिका उंगली के फ्रैक्चर और डिस्लोकेट से समय पर उबरने में विफल रही. हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय महिला टीम में रखा गया था. यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) का इस मैच में भी विकेटकीपिंग कर रही हैं. भारतीय महिला टीम ने अंतिम एकादश में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में तीन स्पिनरों को शामिल किया है, जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी लंभाल रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनरों को शामिल किया है. इसमें एशले गार्डनर, जेस जोनासेन और अलाना किंग का समावेश है. इससे डार्सी ब्राउन (Darcie Brown.) को मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में जगह नहीं मिली है. किम गार्थ तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी और मैदान पर उन्हें पदार्पण कर रही चीटल का साथ मिलेगा. ऑस्ट्रलिया तीन विश्व स्तरीय ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, एलिस पेरी और ताहलिया मैकग्रा के साथ मैच में उतरी है. विकेटकीपर-बैटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) का बतौर पूर्णकालिक कप्तान पहला सीरीज है. उन्हें मेग लैनिंग (Meg Lanning) की संन्यास के बाद औपचारिक रूप से ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें