IND W vs ENG W, ICC Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप के 20वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय और हीथर नाइट (109 रन) की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए हैं। अब भारत को जीत के लिए 289 रन बनाने होंगे।
इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 56 रन की अर्धशतकीय और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 38 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ख़ास कमाल नहीं दिखा सका। भारत के लिए गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि श्री चरणी को 2 सफलता मिली।
भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारत
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
इंग्लैंड
एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H