Who is Pratika Rawal: टीम इंडिया की नई रनमशीन प्रतीका रावल इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से 154 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है. जानिए इस खिलाड़ी के बारे में…
Who is Pratika Rawal: प्रतीका रावल…क्रिकेट फैंस के लिए यह नया नाम है. टीम इंडिया में डेब्यू के बाद से ही 24 साल की ये युवा बल्लेबाज रनों की बारिश कर रही है. 15 जनवरी को एक बार फिर प्रतीका ने जलवा दिखाया और आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में जारी तीसरे वनडे में 154 रन ठोक गेंदबाजों की हालत खराब दी. उनका बल्ला जमकर बोला. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और अपने टैलेंट से दुनिया को हैरान कर दिया. प्रतीका रावल ने करियर का पहला शतक ठोका. उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक पूरा करते हुए 135 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 435 रन पहुंचा दिया.
टीम इंडिया के लिए कप्तान मंधाना के साथ पारी का आगाज करने उतरीं प्रतीका रावल ने 100 गेंद में अपना पहला वनडे शतक जड़ा. शतक के बाद भी उन्होंने धुंआधांर बैटिंग जारी रखी. पारी में 120 गेंदों पर ल ने अपने पहले शतक को 129 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन कूट डाले. इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे में दीप्ती शर्मा के बाद 150 से अधिक रनों की पारी खेलने वालीं दूसरी महिला ओपनर बनी हैं.
पिता अंपायर, बेटी पढ़ाई में भी तेज
प्रतीका रावल दिल्ली से आती हैं. वो दिल्ली के प्रीत नगर की रहने वाली हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्होंने 12वीं सीबीएसई बोर्ड में 92 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे, अब बल्ले से कमाल कर रही हैं. उनके पिता प्रदीप रावल डीडीसीए के अंपायर हैं.
प्रतीकार रावल का क्रिकेट करियर कैसा है?
प्रतीका रावल टीम इंडिया के लिए नई प्लेयर हैं. उन्होंने सिर्फ 6 वनडे में ठोके 444 रन ठोक दिए हैं. 74 का औसत है. खास बात ये है कि वो पहले 6 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड थाइलैंड की नत्थाकन चंथम के नाम था. जिन्होंने शुरुआती 6 वनडे पारियों में 322 रन बनाये थे.
सबसे बड़ा टोटल बनाया
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में बनाये 5 विकेट पर 435 रन बनाए हैं. यह इतिहास में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने 3 दिन पहले ही आयरलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे. जो टीम इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा वनडे टोटल है. ओवरऑल की बात करें तो साल 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 491/4 का स्कोर खड़ा किया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें