IND W vs SL W: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है और आज से ट्राई सीरीज का आगाज हुआ है. पहला मैच श्रीलंका और भारत के बीच चल रहा है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2 खिलाड़ियों का डेब्यू कराया है.

IND W vs SL W: 26 सितंबर से 2 नवंबर के बीच महिला वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं. 27 अप्रैल यानी आज से भारतीय महिला टीम श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच हो रहा है. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 39-39 ओवरों का कर दिया गया. खास बात ये है कि इस मैच में टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ियों ने वनडे डेब्यू किया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि काशवी गौतम और नल्लापुरेड्डी चरानी हैं, जिन्होंने WPL 2025 में जलवा दिखाया था.

काशवी गौतम

काशवी गौतम ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शानदार प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी ने गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे. बल्ले से 43 रन निकले थे. वहीं एन चरानी दिल्ली टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट निकाले थे. अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन दोनों को वर्ल्ड कप से पहले इस ट्राई सीरीज में अपनी क्षमता दिखाने का मौका दिया है. दोनों इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी.

ये 3 खिलाड़ी चोट से जूझ रही हैं

दरअसल, ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम में रेणुका सिंह, तितास साधु, और पूजा वस्त्राकर नहीं खेल रहीं. यह खिलाड़ी चोटिल हैं. इसलिए 2 नई खिलाड़ियों को मौका मिला है.

हरमनप्रीत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

अगर मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उन्होंने कहा ‘परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, हमने सोचा कि पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा. हमारे पास दो डेब्यूटेंट खिलाड़ी हैं और यह टीम के लिए बहुत उत्साहजनक है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन)

चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हंसिमा करुणारत्ने, पिउमी बदलगे, अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन)

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H