शशि देवागंन, राजनांदगांव. प्रदेश के जिले भर के मितानिन हड़ताल पर चले गए हैं. मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्यवयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्यवयक, क्षेत्र समन्यवयक समेत 8 हजार से अधिक महिलाएं हड़ताल पर हैं. ये अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मितानिनें जिला मुख्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रही हैं. साथ ही अपनी मांग को लेकर आड़ी हुई हैं.

प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के नेतृत्व में आज मितानिन सरकार को नींद से जगाने की कोशिश कर रही हैं. सभी महिलाएं राजनांदगांव जिला मुख्यालय पहुंचकर फ्लाईओवर के नीचे बैठी हैं.

 

ये हैं इनकी मांगें

इनकी मांगें है कि क्षेत्र समन्वयक मानदेय 30 हजार रुपए, मितानिन प्रशिक्षक को मानदेय 20 हजार रुपए, हेल्पडेस्क फैसिलिटेटर का मानदेय 15 हजार रुपए, मितानिनों को 100 प्रतिशत राज्यांश करने के साथ सभी को पीएफ की सुविधा दी जाए.

वहीं मितानिनों का कहना है कि सरकार अगर हमारी मांगें पूरी नहीं करती हैं, तो हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. इसके बाद भी प्रशासन या सरकार जाग नहीं रही है. और न ही इनकी मांगें पूरी कर रही है. सरकार की उपेक्षा से मिनानिनों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.