रायपुर. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार भी 15 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण होगा. यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. वे प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश भी पढ़ेंगे. इस दौरान प्रदेश भर के अलग-अलग स्थानों से आये छात्र-छात्राएं मनमोहक प्रस्तुती देंगे. बता दें कि ये सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित की गई है.
इस दौरान 29 पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वीरता पदक से 10, सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक से 11, गृह रक्षक नागरिक सुरक्षा पदक से 02 , विशिष्ट सेवा पदक जेल में एक एवं सराहनीय सुधार सेवा पदक से 02, केन्द्रीय गृह मंत्री मेडल से 03 एवं राज्य स्तरीय छह पुरस्कार से जवान अलंकृत किए जाएंगे.
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्र
जिसमें सबसे पहली प्रस्तुति बस्तर संभाग से आये 150 छात्र-छात्राएं “छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे वीर हनुमान सिंह” पर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेंगे. बता दें कि वीर हनुमान सिंह को छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे भी कहा जाता है. और हनुमान सिंह ने ब्रिटिश शासन से सीधा लोहा लिया था और देश की आजादी में योगदान दिया था.
वहीं दूसरी प्रस्तुती दुर्ग संभाग के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 150 विद्यार्थी धर्ती मां को याद करते हुए एक भव्य प्रस्तुती देंगे.साथ ही सरगुजा संभाग के 180 छात्र बेटियों के विकास से देश का विकास एवं बेटियों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे,जिससे ये समाज को संदेश देने की कोशिश करेंगे कि समाज में लड़कियां किसी से कम नहीं है और यदि उन्हें बढ़ावा दिया जाये तो वो कुछ भी कर सकते हैं.
इस मौके पुलिस वीरता पदक,सराहनीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक, गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा पदक,विशिष्ट सेवा पदक (जेल),सराहनीय सुधार सेवा पदक और यूनियन होम मिनिस्टर मेडल से राज्य के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
इन्हें किया जायेगा सम्मानित
सबसे पहले चाणक्य नाग,निरीक्षक बीजापुर,मनोज सिंह निरीक्षक,कन्हैयालाल ध्रुव पुलिस अधीक्षक कांकेर,लक्ष्मण केवट निरीक्षक राजनांदगांव,शहीद रोहित कुमार सोरी एसटीएफ बघेरा दुर्ग,मनोज कुमार बघेल प्रधान आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग,हीद राजमन नेताम आरक्षक एसटीएफ बघेरा,शहीद किरण कुमार देशमुख आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग, शहीद मोहन सिंह उईके बघेरा दुर्ग, शहीद राजकुमार मरकाम आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा.
वहीं सराहनीय कार्य हेतु शंकरलाल बघेल सेनानी 9 वीं वाहिनी छ.सबल दंतेवाड़ा,अजय कुमार लकड़ा उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा जिला रायपुर,ईश्वर प्रसाद मिश्रा कार्टून कमांडर 2री वाहिनी छ.सबल बिलासपुर,प्रदीप कुमार कश्यप सहायक प्लाटून कमांडर 10 वीं वाहिनी छ.सबल सरगुजा,मक्सीमिलयानुस तिर्की सहायक प्लाटून कमांडर 12वीं वाहिनी छ.स.बल.रामनुजगंज,फागू राम लहरे सहायक उप निरीक्षक दंतेवाड़ा,शेषनारायण देवांगन,सहायक उप निरीक्षक यातायात शाखा राजनांदगांव,सत्यनारायण शर्मा प्रधान आरक्षक जगदलपुर, राधेलाल कोर्राम प्रधान आरक्षक जगदलपुर,विजय कुमार चौबे प्रधान आरक्षक व्ही.आई.पी सुरक्षा वाहिनी माना,रामअवतार सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक धमतरी को सराहनीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा.
इनके अलावा बलिराम मरावी (सेवानिवृत्त) कंपनी हवलदार मेजर,नगर सेना, अंबिकापुर, द्वारिका प्रसाद साहू,कंपनी हवलदार मेजर,नगर सेना धमतरी को गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा पदक दिया जायेगा. साथ ही डॉ के.के गुप्ता को जेल उपमहानिरीक्षक मुख्यालय रायपुर को विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जायेगा. सराहनीय सुधार सेवा पदक के लिए कुलदीप राम दिवाकर मुख्य प्रहरी उप जेल,सूरजपुर,रूमलाल साहू प्रहरी,केन्द्रीय जेल,रायपुर को भी सम्मानिक किया जायेगा. इन सब के अतिरिक्त सरकार ने यूनियन होम मिनिस्टर मेडल देने का भी फैसला किया गया है जिसमें तुषारकांत मजुमदार कंपनी कमाण्डर,पी.टी.सी बोरगांव,रवि कुमार थापा सी.टी.जे डब्लू कॉलेज कांकेर,विजय कुमार निम्बालकर प्रधान आरक्षक 3री वाहिनी छ.स.बल अमलेश्वर दुर्ग को शामिल किया गाय है.
इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार…
इस दौरान राज्य स्तरीय पुरुस्कार भी वितरीत किये जायेंगे जिसमें गुरु घासीदास पुरस्कार योगेश तिवार प्रधान आरक्षक बिलासपुर,राज्यपाल पुरस्कार नंदनी ठाकुर,मुख्यमंत्री पुरस्कार डिगेश्वर दीवान उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर,रानी सुबरन कुंवर पुरुस्कार अनुराधा सव उप निरीक्षक महिला थाना रायपुर,वीर नारायण सिंह पुरस्कार वेदराम खुंटे सहायक उप निरीक्षक अजाक थाना राजनांदगांव,पुलिस महानिशेक पुरुस्कार नवीमोनिका पाण्डे निरीक्षक को दिया जायेगा.