Bihar News: भारत कल यानी 15 अगस्त को आजादी का 79वां साल मनाने जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रेज़ी हुकूमत से आजादी मिली थी और तब से हर साल इस दिन को पूरे जोश और गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर हर साल देशभर में कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को उनके बेहतरीन काम और योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस 2025 पर बिहार के तीन आईपीएस अफसर समेत कुल 6 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा।

इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान

  • IG गरिमा मलिक
  • DIG स्मिता सुमन
  • DIG राजेश रंजन
  • हवलदार बिमल क्षेत्रि
  • ASI आशीष रंजन सिंह
  • कांस्टेबल सर्वेश कुमार

जारी सूची के अनुसार इन सभी को उनके कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए पदक दिया जाएगा।

क्यों दिया जाता है वीरता पुरस्कार ?

वीरता पुरस्कार उन पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को दिया जाता है जो बेहद खतरनाक परिस्थितियों में भी असाधारण साहस, निडरता और कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हैं। इसका उद्देश्य है साहसिक कार्य की पहचान और खतरे के समय दूसरों की जान बचाना या अपराध को रोकना। कठिन हालात में भी निडर होकर जिम्मेदारी निभाना। पुरस्कार पाने वाले के साथ-साथ पूरे बल का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही ऐसे उदाहरण से बाकी लोग भी ईमानदारी और साहस से काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सख्ती: दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग सेवाओं पर प्रतिबंध, रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें