हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कैसे अन्य प्रत्याशियों से अलग हो सकता है. इसका एक बढ़िया उदाहरण राजधानी रायपुर में दिख रहा है. यहां एक निर्दलीय प्रत्याशी ऐसा भी जो अनूठे तरीके चुनाव प्रचार कर रहा है. यही नहीं उन्होंने एक ऐसी प्रतिज्ञा ले ली है, जिसके सहारे वह अपनी जीत पक्की कर लेना चाहता है. वैसे इस प्रत्याशी की पहचान नगर निगम में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी रही है. शायद इसी पहचान को बनाए रखने के लिए जनाब ने तय किया है कि वे अपने मतदाताओं के दर नंगे पैर ही जाएंगे.

दरअसल वो शख्स कोई और नहीं बल्कि अमर बंसल है, जो रायपुर के समता कॉलोनी इलाके के वार्ड क्रमांक 39 स्वामी आत्मानंद वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी है. निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल बताते हैं कि वो खाली पैर जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बंसल कहते हैं कि राजनीति ही समाज सेवा है. लोग इसको राजनीति समझ लिये है. यह अलग बात है कि सबसे बड़ा चुनाव लोकसभा का होता है और सबसे निचले स्तर चुनाव पार्षद का होता है. उनका कहना है कि पार्षद के ऊपर जो राजनीति हो रही है, इसकी हम आलोचना करते रहते हैं कि वह गलत कर रहा है या सही कर रहा है. वो आलोचना नहीं करते, लेकिन उस सेवा को पूरे मन से करना चाहते हैं.

बंसल आगे बताते हैं कि इसी भाव के साथ भारत माता की पूजा करते हुए आज (बुधवार) से चुनाव प्रचार में निकले हैं. समाज के लोकतंत्र मंदिर में जा रहे है, पूजा के रूप में समाज को मानते हैं. इसी भावनाओं के साथ जन कल्याणकारी कार्य के लिए वो स्वच्छता को लेकर काम करते आए है. एक पार्षद के पास ना सिर्फ सड़क, पानी, बिजली बल्कि और बहुत सारे काम वार्ड के लिए करने होते हैं. पार्षद जनता और सरकार के बीच एक कड़ी का काम करता है. उनका कहना है कि वो जनता के लिए सेतू बनेंगे.

निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल से जब खाली पैर रहकर चुनाव प्रचार करने की वजह पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम मंदिर खाली पैर जाते हैं, मैं समाज के मंदिर में जा रहा हूं, इसलिए बिना पादुका के जा रहे हैं. चेश्मा चुनाव चिन्ह मिलने पर कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह चश्मा है. गांधीजी का एक मिशन रहा है, जब आजादी के लिए वह लड़े थे. आजादी तो मिल गई लेकिन पूर्ण आजादी बहाल नहीं मानी जाएगी. उनका सपना था स्वच्छ और सुंदर भारत हो. उसके लिए वो चश्मा छोड़ गये थे. मेरा सौभाग्य है कि मुझे उन्हीं का चश्मा चुनाव चिन्ह के रूप में मिला है.

बता दें कि वार्ड क्रमांक 39 स्वामी आत्मानंद वार्ड से अमर बंसल निर्दलीय प्रत्याशी है. इसके अलावा इसी वार्ड से कांग्रेस से उमेश अग्रवाल और भाजपा ने ओंकार बैस प्रत्याशी है. गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा और 24 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.