दुष्यंत मिश्रा, बालाघाट। सेना के जवान ने निर्दलीय विधायक और खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जवान ने विधायक पर जातिगत गाली देने का भी आरोप लगाया है। जवान विधायक जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टीआई को ज्ञापन सौंपा। 

वहीं इस पूरे मामले को विधायक प्रदीप जायसवाल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। विधायक ने कहा कि कांग्रेसी और भाजपाई मेरी छवि धूमिल करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। जबकि सारी गलती जवान युगल पटेल की है।

इसे भी पढ़ेः गृह विभाग ने महिला आरक्षक को लिंग परिवर्तन की दी अनुमति, बचपन से Gender Identity Disorder से जुझ रही

दरअसल पूरा मामला 29 नवंबर रात की बताई जा रही है। विधायक जायसवाल अपने वाहन से किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अपने समर्थक जसवंत पटेल को साथ ले जाने उनके घर पहुंचे। जब वे घर के बाहर जसवंत के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तीन लोग शराब के नशे में वहां आकर विधायक से बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से विधायक का गनमैन तीनों से मारपीट करने लगा। इनमें एक सेना का जवान युगल ठाकरे भी था।

इसे भी पढ़ेः बीजेपी संगठन महामंत्री ने कांग्रेसी को बताया कट्टरपंथी पार्टी, बोले- भाजपा कोई साधु संत नहीं हैं, जो सरकार नहीं बनाए

जवान युगल ठाकरे ने बताया कि वो खाना खाकर अपने साथी राहुल बोपचे के साथ घूमने निकला था। रास्ते में विधायक को देखकर उनसे बातचीत करने लगा। भी अचानक वो बिफर पड़े। मुझसे मारपीट कर जातिगत ग़ाली देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी।चूंकि जवान युगल पटेल और बोपचे पवार समाज से आते हैं। 30 नवम्बर की शाम को पवार समाज (की बैठक लेकर सभी वारसिवनी थाने पहुंचे और विधायक जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ेः LIVE: कोरोना की तीसरी लहर पर सरकार अलर्ट, सीएम ले रहे क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों की बैठक, RTPCR टेस्ट बढ़ाने का निर्णय, दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर रहेगी नजर