महासमुंद. निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक विमल चोपड़ा एक आरटीओ कर्मी को जमकर फटकार लगा रहे है. वीडियो में विधायक आरटीओ कर्मी से पूछते नजर आ रहे हैं कि किसको-किसको पैसा देते हो बताओ.

इस वीडियो में एक आरटीओ कर्मी खड़ा हुआ है और उसे चारों ओर से कई लोगों ने घेर रखा है. जिसमें निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा भी शामिल हैं. इस दौरान यहां उपस्थित लोग आरटीओ कर्मी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके सुर में सुर मिलाते हुए विमल चोपड़ा ने भी आरटीओ कर्मी को जमकर फटकार लगाई.

इस दौरान विमल चोपड़ा ने आरटीओ कर्मी  से पूछा की तुम वाहनों की कार्रवाई के दौरान उन्हें महासमुंद थाना की जगह आरंग क्यों ले जाते हो. वीडियों में चोपड़ा पुलिस कर्मी से कह रहे हैं कि तुमसे मंत्री ने पैसे की मांग की है क्या, ये पैसा किसको किसको देते हो. छोटे छोटे लोगों को परेशान करते हो और ओवर लोड गाड़ियों को टोकन लेकर रवाना कर देते हो.

देखिए वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=Nji8eFJAvjE