नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 703 नए केस दर्ज किये गए हैं. यह आंकड़े पिछले 111 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि 553 मरीजों की जान चली गई. नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,03,281 हो गई है. वहीं देश में अभी सक्रिय मरीज की कुल संख्या 4,64,357 है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार 864 मरीज ठीक भी हुए हैं. लगातार 54 दिनों से कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है.

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35.75 करोड़ हो गया है. केंद्र सरकार के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 37.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.66 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.

छत्तीसगढ़ में 319 नए केस

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 319 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 1 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 443 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 96 हजार 37 संक्रमित हो गई है. अब तक 9 लाख 77 हजार 360 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 457 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 220 हो गई है. प्रदेश में सोमवार को कुल 31 हजार 557 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 1 प्रतिशत हो गया है.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival