स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जहां भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला टाई हो गया। अफगानिस्तान की टीम ने टीम इंडिया के सामने 253 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई, और इस तरह से अफगानिस्तान की टीम मैच टाई कराने में कामयाब रहा।

टाई रहा मुकाबला

अफगानिस्तान की टीम ने टीम इंडिया के सामने 253 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो बड़ी अच्छी की थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा, जिसके चलते भारतीय टीम मैच जीत नहीं सकी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में लोकेश राहुल ने जहां 60 रन बनाए, अंबाती रायुडू ने 57 रन की पारी खेली, दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए, लंबे वक्त बाद कप्तानी कर रहे एम एस धोनी ने 8 रन बनाए, मनीष पांडे भी 8 रन बनाकर आउट हुए, केदार जाधव 19 रन बनाकर आउट हुए, रविंन्द्र जडेजा 25 रन ही बना सके, दीपक चाहर 12 रन, कुलदीप यादव 9 रन बनाकर रन आउट हुए गए, सिद्धार्थ कौल भी 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। और इस तरह से टीम इंडिया एक रोमांचक मुकाबले में 49.5 ओवर में ही 252 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला टाई हो गया।

अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी

वैसे भी इस पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया है, और अब एक बार फिर से अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच मैच टाई कराने में कामयाब रहे, अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और मोहम्मद नबी, आफताब आलम ने 2-2 विकेट निकाले, जावेद अहमदी ने 1 विकेट हासिल किया।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए, 116 गेंद का सामना किया, 11 चौके और 7 सिक्सर लगाए, इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 64 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया की गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों में रविंन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले,  कुलदीप यादव 2 विकेट, खलील अहमद, दीपक चाहर, और  केदार जाधव तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

फाइनल में भारत

भले ही मुकाबला टाई रहा, लेकिन टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी, क्योंकि सुपर फोर के शुरुआती दोनों ही मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे।

लंबे वक्त बाद धोनी कर रहे थे कप्तानी

कप्तान एम एस धोनी लंबे वक्त बाद टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, धोनी ने 200वें वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की।