दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कट्टर दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है। अब दोनों देश बासमती चावल को लेकर भिड़ गए हैं।
दोनों देशों के बीच बासमती चावल को लेकर तनातनी शुरू हो गई है। पाकिस्तान सरकार को ये चिंता सता रही है कि कहीं भारत को बासमती चावल के उत्पादन का एकाधिकार न मिल जाए और यूरोपियन यूनियन भारत को बासमती चावल के लिए जीआई टैग यानि ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग की मान्यता न दे दे। इसको लेकर भारत और पाकिस्तान में दांवपेच शुरू हो गए हैं।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके देश में भी बासमती चावल की फसल खूब होती है और भारत का ये दावा गलत है कि वही बासमती चावल का इकलौता उत्पादक है। अब पाकिस्तान ने फैसला किया है कि वह भारत के दावे के खिलाफ यूरोपियन यूनियन में विरोध दर्ज कराएगा और बताएगा कि पाकिस्तान में भी अच्छी क्वालिटी का बासमती चावल का खासा उत्पादन होता है और वह इसका निर्यात भी करता है।