स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाना है ये मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है और मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह तड़के 5:00 बजे से हो जाएगी जिस पर सबकी नजर रहने वाली है।

क्या टीम इंडिया करेगी कमबैक ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजर जहां कम बैक पर रहेगी क्योंकि सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली थी या यूं कहें की शर्मनाक हार मिली थी, भारतीय टीम को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से शिकस्त मिली थी इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में तो शानदार बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया था और भारतीय टीम महज 36 रन पर ही दूसरी पारी में ढेर हो गई थी जिसके चलते टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भी सबकी नजर रहने वाली है।

पेस अटैक के प्रदर्शन पर भी नजर

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं होंगे मोहम्मद शमी टीम इंडिया के मजबूत गेंदबाजों में से एक हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में मोहम्मद शमी के टीम में ना होने के बाद सबकी नजर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अटैक पर भी रहने वाली है, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव पर रहेगी हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव दोनों खेल रहे थे और दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाज क्या मेलबर्न में भी सीरीज के पहले टेस्ट मैच की तरह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख पाते हैं या नहीं।

फिरकी गेंदबाजी भी हुई मजबूत

बात टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाजों की करें तो आर अश्विन तो पहले से ही शानदार फॉर्म में चल ही रहे हैं और सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी भी की थी, और विकेट भी निकाले थे और जिस तरह के लय में नजर आ रहे थे उससे कप्तान अजिंक्य रहाणे जरूर खुश होंगे तो वहीं अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह भी है कि इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा भी टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे और रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वनडे और टी-20 क्रिकेट में उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला है और टीम की जीत में भी उन्होंने अहम योगदान दिया है ऐसे में टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविंद्र जडेजा की प्लेइंग इलेवन में वापसी भी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।

बहरहाल टीम इंडिया सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में किस तरह का खेल दिखाती है इस पर सबकी नजर है क्योंकि जिस तरह से सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शिकस्त मिली है उससे निश्चित तौर पर टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस को करारा झटका लगा है और वह निराश और हताश हुए हैं ऐसे में अब देखना यह है कि सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में क्या टीम इंडिया मजबूती से कम बैक कर पाती है या नहीं क्योंकि इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली भी नहीं रहेंगे।