सिडनी। आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार से शुरु होने वाले बार्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के पहले पिंक बॉल मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. टीम में ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल के साथ पार्थिव शा की जगह दी गई है. वहीं विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत के स्थान पर वृद्धमान साहा को तरजीह दी गई है.

भारतीय इलेवन में कप्तान विराट कोहली के साथ मयंक अग्रवाल, पार्थिव शा, चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान आंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, विकेट कीपर वृद्धमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और शुभमन गिल को शामिल नहीं किए जाने से सोशल मीडिया में खेल प्रेमी नाराजगी जता रहे हैं. बहुत से खेल प्रेमी गिल के स्थान पर शा को प्राथमिकता दिए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि शा का बैकफुट न तो राहुल की तरह और न ही गिल की तरह चलता है, तो फिर किस बात से लिए उसे चुना गया है.

वहीं कुछ खेल प्रेमी कुलदीप यादव के स्थान पर अश्विन के चयन पर आपत्ति उठा रहे हैं. इसे भारतीय टीम की रक्षात्मक सोच का नतीजा बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग बीसीसीआई पर मेहनती शुभमन गिल के स्थान पर शा का चयन कर टीम चयन में राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. कई खेल प्रेमी टीम चयन के लिए कोच रवि शास्त्री को कोस रहे हैं.

बहरहाल, टीम का चयन सही है या गलत यह तो कल से शुरू होने वाले टेस्ट के परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन यह तय है कि इस टेस्ट मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है.