स्पोर्ट्स डेस्क-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यह डे नाइट टेस्ट मैच है और पिंक बॉल से खेली जा रही है और भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेल रही है।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं पहले दिन का खेल खत्म होने तक रिद्धिमान साहा ने जहां 9 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाज

टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल उतरे जहां मिशेल स्टार्क की गेंद पर पृथ्वी शॉ क्लीन बोल्ड हो गए अपना खाता भी नहीं खोल सके, महज 2 गेंद ही खेल सके तो वहीं मयंक अग्रवाल को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया, उन्होंने 40 गेंद में 17 रन बनाए, इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए कुछ साझेदारी हुई लेकिन टीम के अभी 100 रन बने ही थे कि टीम इंडिया को तीसरा झटका भी लग गया चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए, चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन की पारी खेली, कप्तान विराट कोहली भी अनलकी रहे, और रन आउट हो गए, टीम के 188 रन बने ही थे कि इंडिया का चौथा विकेट गिरा विराट कोहली 74 रन बनाकर आउट हो गए, अजिंक्या रहाणे ने 42 रन बनाए, पारी में 3 चौके लगाए एक सिक्सर जड़ा और  अपने इस स्कोर को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके, हनुमा विहारी भी 16 रन बनाकर आउट हो गए और इस तरह टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए हैं।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो मिशेल स्टार्क ने जहां 2 विकेट हासिल किए, तो वहीं जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।