स्पोर्ट्स डेस्क-  मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। जहां मैच में दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन खेल में पहले दिन नॉटआउट रहने वाले पुजारा और कोहली आउट हो चुके हैं।

पुजारा का शतक

मेलबर्न में भी पुजारा शानदार पारी खेलने में कामयाब रहे, और मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ दिया। पुजारा  106 रन बनाकर आउट हुए, अपनी इस पारी में पुजारा ने 10 चौके लगाए, जिसमें 319 गेंद का सामना किया। पुजारा के इंटरनेशनल टेस्ट करियर का ये 17 वां शतक रहा। हालांकि शतक पूरा करने के बाद पुजारा को कमिन्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

कोहली शतक से चुके

वहीं दूसरे दिन के खेल में कोहली के फैन्स को उनसे शतक की उम्मीद थी, कोहली भी उस दिशा में आगे बढ़ रहे थे, शानदार खेल दिखा रहे थे, जिस तरह से पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, सभी कयास लगा रहे थे की कोहली अब शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन कोहली 82 रन बनाकर एक गलती कर बैठे और स्टार्क ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। और कोहली बिना शतक पूरा किये ही आउट हो गए। कोहली ने अपनी इस पारी में 204 गेंद का सामना किया और 9 चौके जड़े।