स्पोर्ट्स डेस्क-  सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है जहां 4 दिन का खेल खत्म हो चुका है लेकिन इस टेस्ट मैच में नस्लीय टिप्पणी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि मैच के तीसरे और चौथे दिन लगातार टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की गई है जिसकी शिकायत की गई है और यह मामला भी अब खूब गर्माता नजर आ रहा है।

इस मामले को लेकर अब कप्तान विराट कोहली ने भी नाराजगी जाहिर की है साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर की गई नस्ली टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे और चौथे दिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी।

विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा है कि नस्लीय टिप्पणी बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है, बाउंड्री लाइन पर ऐसे कई अनुभवों से गुजरने के बाद, मैं कह सकता हूं कि ये बर्दाश्त के बाहर है, मैदान पर ऐसा देखना काफी दुख पहुंचाने वाला है।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे चीज़ें सही हो सकें।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने रविवार को भी एक बार फिर से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है कि मैच के चौथे दिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शिकायत की, जिसके बाद कुछ देर के लिए मैच को रोका गया, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों ने मिलकर फैसला लिया और दर्शक दीर्घा में बैठे छह लोगों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया गया, वहीं इससे पहले तीसरे दिन भी सिराज और बुमराह को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था।