स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है, ये मैच भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खास है, क्योंकि ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल में ही बांग्लादेश की पहली पारी महज 106 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले ही दिन के खेल में पहली पारी में 170 रन बना लिए हैं, और इस तरह से भारतीय टीम ने पहली पारी में 68 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि अभी भी 7 बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए बाकी हैं।

बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी

पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में टॉस का बॉस बांग्लादेश की टीम बनी  और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 106 रन ही ढेर हो गई, बांग्लादेश की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, बांग्लादेश के बल्लेबाजों में ईस्लाम ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, इसके अलावा 24 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने खेला।

पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, पिंक बॉल से भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर ही बरपा दिया आलम ये रहा कि भारतीय पिच होने के बाद भी टीम के फिरकी गेंदबाजों की ज्यादा जरूरत ही नहीं पड़ी तेज गेंदबाजों ने ही सारे विकेट निकाल लिए, आर अश्विन तो मैच की पहली पारी में एक गेंद भी गेंदबाजी नहीं कर सके।

टीम इंडिया के गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने 5 विकेट निकाले, उमेश यादव को 3 विकेट मिले और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिला। इसके अलावा रविंन्द्र जडेजा एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके, आर अश्विन को गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने मैच के पहले ही दिन पहली पारी में बांग्लादेश पर  बढ़त हासिल कर ली है, टीम इंडिया के बल्लेबाजों में इस बार सलामी जोड़ी तो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी के बीच जरूर एक अहम साझेदारी हुई लेकिन ज्यादा बड़ी नहीं हो सकी, चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक लगाकर आउट हो गए, पुजारा 105 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं अजिंक्या रहाणे 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल 21 गेंद में 14 रन बनाए, अपनी पारी में 3 चौके लगाए, इसके अलावा रोहित शर्मा ने 35 गेंद में 21 रन बनाए अपनी इस पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया।