स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत आज से हो गई है, इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले ही दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बांग्लादेश की पहली पारी जहां 150 रन पर सिमट गई तो वहीं पहले ही दिन के खेल में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

पहली पारी में बांग्लादेश

बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ही अपनी पहली पारी में ढेर हो गई, बांग्लादेश की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की, टीम इंडिया के गेंदबाजों में  मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इसके अलावा ईशांत शर्मा,उमेश यादव और आर अश्विन तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं अभी  भी टीम इंडिया बांग्लादेश की पहली पारी से 64 रन पीछे है, टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर अभी नाबाद हैं।