स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जहां सीरीज का पहला मैच खत्म हो गया है, और पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज का पहला टी-20 मैच दिल्ली में खेला गया, जहां प्रदूषण को लेकर काफी चर्चा थी.

और अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया के लिए ये बहुत ही अहम मुकाबला है क्योंकि अगर टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना है तो भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना अहम हो गया है.

लेकिन अब गुजरात के राजकोट में 7 नवंबर को खेले जाने वाले इस मैच पर भी खतरा मंडराने लग गया है.

खबरों की मानें तो महा नाम का एक तूफान इस मैच के दौरान तबाही मचा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के चलते सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. रीजनल आईएमडी डायरेक्टर जयंता सरकार ने कहा है कि तूफान महा बुधवार रात या गुरुवार की सुबह तक द्वारका और दीव में हिट कर सकता है. इस दौरान करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

इस तूफान की वजह से सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में 6 और 7 नवंबर को तेज बारिश होने की आशंका है.

गौरतलब है कि 7 नवंबर को भी मौसम विभाग इस महा तूफान की वजह से राजकोट में भारी बारिश की आशंका जता रहा है, और 7 नवंबर को ही भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच राजकोच में ही खेला जाना है, ऐसे में अब देखना ये है कि क्या भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच हो पाएगा या नहीं.