अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चौथे और श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रनों से शिकस्त देकर श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स में फाइनल मैच खेलना तय हो गया है.

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्पिनर रविचंद्र अश्विन के 50 रन बनाकर खेल रहे डेन लारेंस का विकेट उखाड़ने के साथ भारत ने जीत हासिल कर ली. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में डेन लारेंस के संघर्षपूर्ण 50 रन के बावजूद महज 135 रन ही बना पाई. डेन लारेंस के अलावा कप्तान जो रूट ने 30 रनों की पारी खेली, ओली पोप ने 15 रनों का योगदान दिया, विकेट कीपर बेन फोक्स ने 13 रन बनाए. इनके अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज स्पिनरों के आगे टिक नहीं पाया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर पांच विकेट लिए, वहीं अक्षर पटेल ने भी 48 रन देकर पांच विकेट लिए.

इसके पहले तीसरे दिन की खेल की शुरुआत वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने सधे तरीके से की. वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की बदौलत 365 रन का स्कोर खड़ा किया. अक्षर पटेल 43 रन बनाकर रन आउट होने के बाद साथ देने के लिए आए इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज खाता खोलने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा वाशिंगटन सुंदर को भुगतना पड़ा, जो महज 4 रनों से अपने शतक से दूर रह गए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3, जैक लीच ने 2 और और डॉम बीस ने एक विकेट लिया.