अहमदाबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले ने भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दे दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरीबियाई टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढे़र हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट गवांकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

रोहित का शानदार अर्धशतक

भारत की शानदार गेंदबाजी के बदौलत वेस्टइंडीज मात्र 176 रन पर ढ़ेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की. चोट के कारण टीम में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 गेंदों में 60 रन बनाए.

वहीं भारत की ओर से ओपनर इशान किशन ने 28 रन बनाए. विराट कोहली ने 8, रिषभ पंत 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव और भारत  के लिए वनडे में डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने टीम को जीत दिलाई. सूर्यकुमार ने 34 और दीपक हुड्डा ने 26 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में नहीं दिखी धार 

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. अल्जारी ने रोहित सर्मा और विराट के रूप में 2 विकेट लिया. साथ ही रिषभ पंत को भी रन आउट के रूप में अपना शिकार बनाया. वहीं अकीला हुसैन ने भी 1 विकेट लिया.

इसे भी पढ़ें- चहल का विकेटों का ‘शतक’, जानिए कितने मैचों में हासिल की बड़ी उपलब्धि…