रामकुमार यादव, सरगुजा। जिले में हाथी का आतंक जारी है. मैनपाट के उरागा मोहल्ला (पतरापारा) में हाथियों ने बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला. वहीं परिवार के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे.

दरअसल, मैनपाठ क्षेत्र में महीनों से 9 हाथियों का दल सक्रिय है. ग्रामीण हाथी के आतंक से बचने लोग रात भर जागने को मजबूर है. रात भर जागकर खुद की रखवाली कर रहे हैं. हथियों के दल ने कई घरों को तबाह कर दिया है.

उरागा मोहल्ले में हाथी के आने की भनक जैसे ही लगी घर वाले पीछे के दरवाजे से निकल भागे, पर बुजुर्ग हाथियों की चपेट में आ गया, जिसे हाथी ने कुचल कर मार डाला.

वन विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद है. वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार का तत्काल मुआवजा राशि दे दिया है. वहीं वन विभाग ने लगातार हाथी के आने की मुनादी करा रही है.

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus