नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में INDIA दलों की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा. इस मीटिंग से पहले कांग्रेस नेताओं की भी एक मीटिंग हुई. इसमें यह तय हुआ कि गठबंधन के नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में क्या रुख अपनाना है.

बता दें कि इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेएमएम नेता कल्पना सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, प्रेमचंद्रन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले, उमर अब्दुल्ला, संजय राउत, अरविंद सावंत और अखिलेश यादव मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं.

बैठक में सरकार बनाने होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव में 292 सीट हासिल करने वाली एनडीए आज शाम तक सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है. वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से भी सरकार बनाने का दम भरा जा रहा है. हालांकि, अभी उनमें एक राय नहीं बन पाई है. दरअसल, नतीजों में गठबंधन को कुल 204 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए. ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे. ममता बनर्जी की TMC के 29 सांसदों के अलावा TDP और JDU के समर्थन की भी गठबंधन को जरूरत होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्टियों को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं, इस पर भी आज मीटिंग में चर्चा होगी.

बातचीत कर बनाई जाएगी रणनीति – अखिलेश

इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है. आगे की रणनीति के लिए जा रहे हैं, बातचीत होगी. फिर उसी हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी.

जनता ने हम पर जताया विश्वास – शशि थरूर

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हम काफी खुश हैं. जनता ने हम पर विश्वास जताया है. इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. देखते हैं क्या होता है. जनता बदलाव चाहती थी और यह उन्होंने नतीजों में दिखाया है.

वरिष्ठ नेता लेंगे फैसला – प्रियांक खरगे

इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, अगर हमें 25-30 सीटें और मिलतीं तो हमारे गठबंधन के लिए बेहतर होता.बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी बात है, उस पर वरिष्ठ नेता फैसला लेंगे.

बैठक के बाद तय करेंगे आगे की रणनीति – सीएम चम्पाई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हम बैठक के लिए जा रहे हैं. देखते हैं क्या होता है. झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि चुनाव हो गया है. जनादेश सबके बीच है. आज इंडिया गठबंधन की बैठक है. इसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे.

NDA की बैठक खत्म, आज शाम तक पेश कर सकते है सरकार बनाने का दावा

बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर NDA नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए का एक प्रतिनिधि मंडल आज शाम तक राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. सूत्रों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H