नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि भारत में कोरोना के 41,157 नए मामले आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो चुकी है. वहीं 518 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 पर पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 हो गई है.
भारत में फिर बढ़ रहा कोरोना कोरोना
अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में एक बार फिर से नए मामलों का बढ़ना चिंता का सबब बन चुका है. इससे पहले 17 जुलाई को कोरोना के 38 हजार 79 नए मामले सामने आये थे. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो ये लगातार 5 फीसदी से नीचे है और दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 27वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे रहा है.
शनिवार की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 38,079 नए मामले आये हैं जबकि 560 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13% : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 27 दिनों से 3% से कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.31% हो गया है.
वैक्सीन की बात : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है.
कब आएगी तीसरी लहर : भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक भारत में दस्तक दे सकती है. समीरन ने कहा, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से यह इसके कम प्रभावी होने की संभावना है.
देखिए वीडियो-