मुंबई. भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की इस शानदार जीत में टीम के कप्तान सुनील छेत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही और उन्होंने शानदार 2 गोल किए. छेत्री ने टूर्नामेंट में कुल 8 गोलदागकर टीम को जिताने अहम भूमिका निभाई.
भारत ने यूएई में 2019 में होने वाले एशियाई कप की तैयारी के मकसद से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था. इसी क्रम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 1-2 की शिकस्त के बाद भारतीय टीम रविवार बेहतर लय में दिखी. भारत को पहला बड़ा मौका सातवें मिनट में मिला जब केन्या के बर्नार्ड ओगिंगा के फाउल के कारण मेजबान टीम को फ्री किक मिली.
अनिरुद्ध थापा की फ्री किक सीधे कप्तान सुनील छेत्री के पास पहुंची जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाकर भारत को आठवें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया. ओगिंगा और ओवेला ओचींग ने केन्या के लिए भी अच्छा मौका बनाया लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उनके हमले को नाकाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें :वर्ल्ड नंबर वन राफेल नडाल ने 11वीं बार जीता फ्रेंच ओपन खिताब, फाइनल मुकाबले में डॉमिनिक थीम को हराकर की इस खिलाड़ी की बराबरी
छेत्री ने 29वें मिनट में एक और गोल दागकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी. भारतीय कप्तान ने अनस एडाथोडिका के लंबे पास को अपने कब्जे में लिया और फिर कीनिया के अतुडो और किबवागे को पछाड़ते हुए आगे बढ़े. छेत्री ने इसके बाद अपने दमदार शाट से गोलकीपर पैट्रिक मतासी को छकाते हुए गोल दागा.
ओगिंगा को फाउल करने पर 35वें जबकि कप्तान मुसा मोहम्मद को 43वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया. भारतीय टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफल नहीं मिली. अंत में भारत ने 2-0से कप पर कब्जा कर लिया.
इसे भी पढ़ें :भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश ने 3 विकेट से हराया, महिला टीम की लगातार सातवीं बार एशिया कप जीतने का सपना रह गया अधूरा
मेसी की बराबरी की
छेत्री ने इसकी के साथ सक्रीय गोल दागने वाले सक्रिय फुॉटबाल खिलाड़ियों में अर्जेन्टीन के शानदार खिलाड़ी लियोनल मेसी के साथ दूसरे स्थान में पहुंच गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर अब 64 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं.