स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप में कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, और 9 विकेट से मैच जीत लिया।

9 विकेट से जीता भारत

एक बार फिर से मैच में टॉस का बॉस पाकिस्तान बना और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 238 रन का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से चेज कर लिया। भारत ने टारगेट को 39.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली, और टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिला दी। रोहित शर्मा जहां 119 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे, रोहित ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए, तो वहीं शिखर धवन ने 100 गेंद में 114 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 सिक्सर जड़े, हलांकि धवन थोड़ी अनलकी रहे और उन्हें रन आउट होना पड़ा, रायुडू भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए, पाकिस्तान की ओर शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने 44 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

टीम इंडिया की गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, भारतीय टीम के गेंदबाज इस बार भले ही पाकिस्तान को ऑलआउट नहीं कर सके, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया, जिसके चलते टीम इंडिया ने एकतराफ अंदाज में शानदार जीत हासिल कर ली।

टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव तीनों ही गेंदबाजों  ने 2-2 विकेट निकाले।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।