रायपुर। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से शिकस्त दी है. जीत के लिए 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 191 पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच और लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को जमींदोज कर दिया. मैन ऑफ द मैच अपने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा रहे.
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन 11 रन पर एक विकेट के नुकसान पर खेल की शुरुआत की. शमी ने शुरुआती झटके देते हुए दक्षिण अफ्रीका के कैंप को पूरी तरह से निराश कर दिया. टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले शमी ने यह उपलब्धि महज 10.5 ओवर में महज 35 रन देकर हासिल की. शमी के बाद रही-सही कसर रविंद्र जडेजा ने पूरी कर दी, जिन्होंने 25 ओवर में 87 रन देकर 4 विकेट झटके. अश्विन को एक विकेट मिला. वहीं इशांत शर्मा खाली हाथ रहे.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे सफल पुछल्ले बल्लेबाज डेन पिडिट रहें, जिन्हें 56 रन पर मोहम्मद शमी ने आउट किया. वहीं सेनुरन मुत्थुस्वामी 49 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे. इन दोनों के अलावा केवल ओपनर आदेन मारक्रेमक रहें, जिन्हें 39 रन पर रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पेवेलियन लौटे, जिनमें टिम्बा बुव्मा, पहली बारी में शतक ठोकने वाले क्विंटन डी कॉक, वेरेन फिलेंडर और केशव महाराज रहे.