India Election 2024 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024 ) के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। इस फेज में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal ) समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। रायबरेली से वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर पोती काली स्याही

बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने मुंबई में मतदान कर दिया है। वहीं भारत की नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहली बार वोट डालने पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati ) ने भी मतदान कर दिया है। 5वें चरण के मतदान से पहले बसपा चीफ मायावती ने कहा कि,आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. मैं मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे वोट करने जरूर जाएं जलपान बाद में करें लेकिन पहले वोट डालने जरूर जाएं। देश में जनहित के मुद्दों पर कम चुनाव हो रहा है, आरोप प्रत्यारोप पर ज्यादा चुनाव हो रहा है। ये देशहित में ठीक नहीं है।

चाची के इश्क में दीवाना था भतीजा, काम से बाहर गया तो चाची दूसरे नाबालिग के साथ मनाने लगी रंगरलियां, लौटा तो फिर चला खूनी खेल का खौफनाक मंजर

पीएम मोदी ने कहा- मतदान कर बनाएं नया रिकॉर्ड

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

भिनेत्री जाह्नवी कपूर भी किया मतदान

महाराष्ट्र में फिल्मी सितारें लगातार वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी वोट डालने पहुंचीं।

Patanjali Soan Papdi: पतंजलि सोनपापड़ी क्वॉलिटी टेस्ट में हुई फेल, कोर्ट ने 3 कर्मचारियों को सुनाई जेल की सजा

49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज (20 मई) को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Swati Maliwal मामले में प्रिंटर-लैपटॉप लेकर CM आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, CM केजरीवाल 15 मिनट में अपना प्रदर्शन खत्म कर भागे-भागे पहुंचे घर

इन राज्यों में हो रहा चुनाव

आज महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा. पांचवें चरण में सबसे कम सीटों (49) पर मतदान होने जा रहा है। पांचवें चरण में 9 लाख 47 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे। सामान्य तौर पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। पांचवें चरण में कुल 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें 5409 वोटर थर्ड जेंडर हैं। इनमें से 100 साल या इससे ज्यादा आयु के 24,792 मतदाता हैं, जबकि 85 साल या इससे ज्यादा आयु के 7 लाख 81 हजार मतदाता हैं. सात लाख तीन हजार मतदाता दिव्यांग वोटर हैं।

मुल्ला बनाने वाली दुकानें और चार शादियों का करोबार करेंगे बंदः सीएम सरमा बोले- यह हिंदुओं का भारत है, जो टकराएगा वह यमराज के घर पहुंच जाएगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H