india-election-phase-6th-voting: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) के छठे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है।
छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan ) (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) (भाजपा) व कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar ) (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (Maneka Gandhi ) (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) (भाजपा), करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar), कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल (Naveen Jindal ) और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj), संबित पात्रा (Sambit Patra ), राज बब्बर (Raj Babbar), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav)भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पीएम मोदी ने देशवासियों से खास अपील की
वहीं छठे चरण के मतदान के बीच सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से खास अपील की है। उन्होंने एक्स पर सुबह किए पोस्ट में कहा, “लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है!
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
अमित शाह ने की मतदान करने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने एक एक्स पोस्ट में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “दिल्ली के सभी बहनों-भाइयों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूं. एक ऐसी व्यवस्था के लिए वोट करें, जिसका वादे पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो, जो सेना का सम्मान करे और जो सत्ता-सुख के लिए अवसरवादी गठबंधन कर जनविश्वास को धोखा न दे।
889 कैंडिडेट्स किस्मत आजमा रहे
चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 58 सीटों पर 889 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। उनके पास 1241 करोड़ रुपए की संपत्ति है। आखिरी और सातवें फेज में 56 सीटों पर वोटिंग होगी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक