स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन में जारी है, जहां इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, मैच में एक दिन का खेल खत्म हो चुका है, और आज दूसरे दिन का खेल खेला जाना है।
पहले दिन का खेल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने पहले दिन के खेल में 7 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं, इंग्लैंड टीम की ओर से एलिस्टर कुक अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, कुक ने 71 रन की पारी खेली, तो वहीं मोइन अली ने 50 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, इंग्लैंड की ओर से जेनिंग्स 23 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान जो रूट का खाता भी नहीं खुला, बेयरस्टो का भी खाता नहीं खुला, बेन स्टोक्स 11 रन, सैम कुर्रान का खाता भी नहीं खुला, पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले जोश बटलर 11 रन और आदिल राशिद 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
पहले दिन इंडियन गेंदबाज
पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों में ईशांत शर्मा 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट और रविंन्द्र जडेजा ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं।
जब शुरू होगा दूसरे दिन का खेल
जैसे ही आज दिन में 3.30 बजे दूसरे दिन का खेल शुरू होगा, टीम इंडिया किसी भी कीमत पर इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के फिराक में रहेगी, और पहली पारी में जैसे ही बल्लेबाजी शुरू होती है, एक बड़ी लीड लेना चाहेगी, क्योंकि अगर भारतीय टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर लेती है, तो टीम इंडिया की मैच में पकड़ मजबूत हो जाएगी, हलांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए भी ये चुनौती है कि इंग्लैंड के बाकी बचे 3 विकेट जल्दी गिराए, क्योंकि इसी सीरीज के पिछले कुछ मैच में देखने को मिला है, भारतीय टीम के गेंदबाज टॉप ऑर्डर को तो जल्दी ढहा देते हैं, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारी कर भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो जाते हैं, इंग्लैंड टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों के इन्हीं छोटी-छोटी साझेदारियों की वजह से सीरीज में टीम इंडिया को मैच गंवाने पड़े हैं, फिर चाहे वो सैम कुर्रान की पारी हो, या फिर क्रिस वोक्स का शतक। ऐसे में इस बार भारतीय टीम के गेंदबाज जल्द ही इंग्लैंड टीम के बाकी बचे बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजना चाहेंगे।
सीरीज अबतक
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में 4 मैच खत्म हो चुके हैं, सीरीज का 5वां मैच जारी है, जहां इंग्लैंड की टीम ने सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर ली है, इंग्लैंड टीम सीरीज में 3-1 से आगे है।